Entrepreneurs के लिए 5 सफलता सबक - 5 Success Lesson for Entrepreneurs

Entrepreneurs के लिए 5 सफलता सबक - 5 Success Lesson for Entrepreneurs

दुनिया का सबसे बड़ा फैमिली बिजनेस Chick-fil-A है। इतना ही नहीं, Chick-fil-A एक लाभदायक(profitable) रेस्टोरेंट चेन है। हालांकि, इस कंपनी को यहां तक पहुंचने के लिए बहुत समस्या झेलनी पड़ी है। Chick-fil-A की शुरुआत 70 साल पहले हुई थी, और इस कंपनी के फाउंडर Truett Cathy है। जिन्होंने सिर्फ $10,600 रुपए लेकर कंपनी शुरू कर दी। आज यह कंपनी 2,000 locations से भी ज्यादा जगह पर फैली हुई है और $9 Billion से भी ज्यादा 1 साल में रवीना(Revenue) कम आती है।
Entrepreneurs के लिए 5 सफलता सबक -  5-Success-Lesson-for-Entrepreneurs

आज हम जानेंगे कि Chick-fil-A कंपनी ने ऐसे कौन से strategies इस्तेमाल करें जिससे वह आज इतनी सक्सेसफुल(Successful) है। और यह सभी Entrepreneur को जानना चाहिए।

1. छोटे से शुरू करें और कस्टमर से फीडबैक ले

Truett Cathy ने अपना बिजनेस छोटी सी दुकान से शुरू किया, और सिर्फ क्वालिटी(Quality) पर फोकस किया। जो भी ग्राहक उनकी रेस्टोरेंट में आते थे उनसे वह फीडबैक लेते थे और ग्राहक के अनुसार सब कुछ करते थे। अभी अपना बिजनेस बहुत छोटे से शुरू करें और कस्टमर से फीडबैक ले, और उन्हीं के अनुसार काम करें।

Post a Comment

1 Comments